एलआईसी वालों के लिए नया नियम जो लोग एलआईसी करवाए हुए हैं उन सभी के लिए केंद्र सरकार के द्वारा बड़े फैसले को लिया गया है जिसमें सभी एलआईसी वालों को जानना बेहद जरूरी हो गया है अगर आप सभी लोग भी एलआईसी करवाए हुए हैं तो आप सभी के लिए भी एलआईसी पर जो यह नए नियम को लागू किया गया है इसे जानना बेहद जरूरी हो गया है।
एलआईसी नया नियम
एलआईसी एक ऐसी चीज है जो की सभी लोग करवाए हुए रहते हैं क्योंकि एलआईसी में जीवन बीमा के साथ कई ऐसे बड़े फायदे दिए जाते हैं जो लोग एलआईसी करवाते हैं और अपने पैसे को जमा करते हैं उन सभी को एलआईसी पूरा होने पर रिटर्न में काफी अच्छा ब्याज भी लौटाया जाता है।
एलआईसी के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है एलआईसी और अन्य बीमा कंपनियां के साथ में एलआईसी को छोड़ने वाले निवेशको के लिए नए नियम को लागू किया गया है जिसमें निवेशक को बड़ा फायदा होने वाला है IRDI भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण के द्वारा सरेंडर वैल्यू के नियमो में बड़ा बदलाव किया गया है और 2024 के अक्टूबर महीने में यह लागू किये गए नए नियमों के अनुसार पॉलिसी ग्राहकों को पहले से ज्यादा 20% या 30% अधिक रकम को वापस किया जाएगा।
सरेंडर वैल्यू किसे कहते है
एलआईसी पूरा होने से पहले ही एलआईसी को बंद करवा देते हैं और निवेश करना बंद कर देते हैं और फिर कंपनी के द्वारा जो पैसे को वापस किया जाता है उसे सरेंडर वैल्यू कहते हैं अब आप सभी पर डिपेंड करता है कि आप कितने साल तक का प्रीमियम भरे थे और आपकी पॉलिसी किस प्रकार की थी
एलआईसी नया नियम
IRDAI के द्वारा सरेंडर वैल्यू से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव को किया हैं. अब सभी एंडोमेंट पॉलिसियों पर स्पेशल सरेंडर वैल्यू (SSV) लागू किया जाएगा. यानी कि अब ग्राहकों को पॉलिसी की सरेंडर करने पर पहले से ज्यादा रकम को वापिस दिया जाएगा. और पहले दो साल तक सरेंडर करने पर कुछ नहीं दिया जाता था, लेकिन अब 1 साल बाद ही निवेशको का रकम वापिस कर दिया जाएगा।